लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

दिनांक 01 मई, 2024 लखनऊ
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही। छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अब तक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 01 मई को 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसके पहले 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बलरामपुर जनपद की 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 01 मई को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 01 मई को जिन 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें :-
38-सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से मेनका संजय गांधी, आजाद पार्टी से गिरीश लाल ने नामांकन किया।
39-प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से प्रथमेश मिश्रा, समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह पटेल, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रामकुमार यादव ने नामांकन किया।
51-फूलपुर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से प्रवीण कुमार सिंह ने नामांकन किया।
52-इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी नीरज त्रिपाठी, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से राजधर सिंह ने नामांकन किया।
55-अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन शून्य रहा।
58-श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से साकेत मिश्रा ने नामांकन किया।
60-डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से जगदम्बिका पाल ने नामांकन किया।
61-बस्ती लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से हरीश चन्द्र, बहुजन समाज पार्टी से दयाशंकर मिश्र ने नामांकन किया।
62-संतकबीरनगर लोकसभा सीट के लिए पीस पार्टी से गिरवर सिंह ने नामांकन किया।
68-लालगंज (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से नीलम, समाजवादी पार्टी से दरोगा प्रसाद सरोज ने नामांकन किया।
69-आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से दिनेश, समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव ने नामांकन किया।
73-जौनपुर लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से श्रीकला सिंह, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से राम प्यारे, निर्दलीय प्रत्याशी में गोविन्द लाल ने नामांकन किया।
74-मछलीशहर (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार ने नामांकन किया।
78-भदोही लोकसभा सीट के लिए राष्ट्रीय समाज पक्ष से राम प्रकाश, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से प्रेमचन्द बिंद ने नामांकन किया।
बलरामपुर जनपद की 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 01 मई को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से शैलेश कुमार, समाजवादी पार्टी से राकेश कुमार यादव ने नामांकन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 06 मई, 2024 (सोमवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 07 मई (मंगलवार) को की जायेगी। 09 मई, 2024 (गुरूवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। छठवें चरण का मतदान 25 मई, 2024 (शनिवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 5000 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *