बदायूं। गंगा पर्यावरण बचाओ अभियान, शहीद सम्मान पदयात्रा के नायक प्रो योगेंद्र यादव जी पर्यावरणविद् , एव कृषि वैज्ञानिक जो गंगोत्री से गंगासागर तक यात्रा कर रहे है उनकी यात्रा आज कछला घाट होते हुए ,उझानी,बदायूं पहुंची जहां समाजवादी चिंतन शिविर के संयोजक अवधेश आनंद जी ने अपने सहयोगियों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया !
इस मौके पर श्री अवधेश आनंद जी ने कहा की गंगा जी गंगोत्री से गंगासागर तक जाती है और यह जीवन दायिनी नदी है जो अपने प्रवाह से तमाम गंदगी को साफ करते हुए भारत के लोगों को व जीव जंतुओं को जिंदगी देती है !
आजकल ग्लेशियर पिघलने से गंगा नदी पर संकट खड़ा हो गया है इसीलिए डॉक्टर लोहिया हमेशा नदियों को साफ स्वच्छ रखने की बात कहा करते थे उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोफेसर योगेंद्र यादव जी गंगा पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान यात्रा से ग्लेशियर बचेगा ,पर्यावरण बचेगा और गंगा का प्रभाव अपनी स्वच्छता को कायम रखते हुए अविरल धारा बहती रहे इसी कामनाओं के साथ हम इस यात्रा का स्वागत करते हैं !
यात्रा का स्वागत श्री अवधेश आनंद जी संयोजक समाजवादी चिंतन शिविर ,जी के साथ सुनील यादव (जिला पंचायत सदस्य) , संजीव यादव , डॉ हृदेश यादव ( पूर्व महामंत्री छात्रसंघ बरेली कालेज ,बरेली ) रोहित यादव ,प्रमोद यादव, नीरज ,बबलू यादव , सुभाष यादव शिवकरन यादव ,सुबोध यादव , रोहिताश यादव, सोविंद्र पाल,अजय यादव ,राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे!