बाबा साहेब वाहिनी के तत्वाधान में बिल्सी विधानसभा के ग्राम दीननगर शेखपुर में एक “संविधान बचाओ सम्मेलन” का आयोजन किया गया,जिसमे समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में,बाबा साहेब वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा चंद्रा व बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश सचिव सी0 एल0 गौतम सम्मिलित हुए।अध्यक्षता लक्ष्मण सागर ने की।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार एक षड्यंत्र के तहत बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है कि विगत दिनों 142 से अधिक सांसदों को संसद से निलंबित करके कानूनों में संशोधन किया है,इन कानूनों में जो संशोधन किया गया है इसके अंतर्गत किसान, गरीब, पीड़ित, शोषित, अल्पसं ख्यक, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग को प्रताड़ित करने का प्रावधान किया गया हैं।आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव किसी भी व्यक्ति विशेष के जीत-हार का चुनाव मात्र नहीं है बल्कि बाबा साहेब द्वारा रचित देश के संविधान को बचाने का चुनाव है।यदि इस हम लोगों से ज़रा सी भी चूक हो गयी तो हमारी आने वाली पीढ़ियाँ इसका अंजाम भुगतेंगी और 2024 के चुनाव के बाद सभवतः भाजपा का शीर्ष नेतृत्व देश की पिचासी प्रतिशत आबादी से सरकार चुनने का अधिकार भी छीन लेंगे।इसिलये सभी आपसी छोटे-छोटे मतभेद को भुलाकर बडी सोच को ध्यान में रखते हुए बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इतना मजबूत करना होगा कि बिना समाजवादी पार्टी की भागीदारी के केंद्र में कोई सरकार न बन सके।
बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव ने कहा कि बदायूँ की जनता ने दो बार धर्मेन्द्र यादव को चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम किया तथा धर्मेन्द्र यादव ने समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज़ को बहुत ही मजबूती के साथ संसद में उठाया,इसी के चलते षड्यंत्र करके 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हरा दिया परन्तु इस बार बदायूँ की जनता और सपा कार्यकर्ता सतर्क और मुस्तैद है व भाजपा नेताओं का कोई मंसूबा कामयाब होने नहीं देंगे।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव,बिसौली के विधायक आशुतोष मौर्य,रेखा चंद्रा,सी0 एल0 गौतम,किशोरी लाल शाक्य,मोरसिंह जाटव,राजू जाटव,नेम सिंह,राकेश कुमार,फूलचंद,प्रेमचंद,नरेशपाल, सुरेश सिंह, किशनवीर सिंह,देवेंद्र गौतम,आकाश गौतम,अखिलेश यादव,विजनेश सिंह,महेश चंद्र,रामबाबू सागर,उदयवीर सिंह,प्रमोद कुमार आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।